विवाह सम्बन्धी विचारनीय तथ्य
10 Mar, 2025
विवाह संबंधी आवश्यक विचारणीय तथ्य और सत्य 🌸
📌 सिर्फ बायोडाटा देखकर रिश्ते नहीं बनते – संवाद शुरू करें, पहल करें, कॉल करें। 📞
📌 फोन की प्रतीक्षा न करें – स्वयं संपर्क करें, रिश्तों में पहल ज़रूरी है। 🚀
📌 मंगल कभी अमंगल नहीं होता – विवाह एक शुभ कार्य है। ✨
📌 यदि आपकी बेटी स्टार है, तो दामाद भी सुपरस्टार होगा – समान दृष्टिकोण रखें। 🌟
📌 संपूर्णता की खोज में न उलझें – 90% लोग हमारी तरह ही हैं, सर्वगुण संपन्न कोई नहीं होता। 🧩
📌 समय रहते विवाह करें – करियर और पढ़ाई के चलते उम्र बढ़ाने से बचें, बच्चों का जीवन सेट करें, कोई गैजेट नहीं खरीदना। ⏳
📌 उचित मेल-जोल करें – उन्हीं से संपर्क करें जो आपके अनुकूल हों, अनावश्यक अपेक्षाओं वाले रिश्तों में समय न गवाएं। 📊
📌 रूप-रंग से अधिक गुणों को प्राथमिकता दें – हर व्यक्ति में कुछ खामियां होती हैं, उन्हें स्वीकार करना सीखें। ❤️
📌 आदर और सम्मान दें – कॉल करने वालों से शालीनता व विनम्रता से बात करें। 🙏
📌 रिश्ता पसंद न आने पर विनम्रता से मना करें – क्योंकि भविष्य में उनके परिवार में कोई उपयुक्त रिश्ता मिल सकता है। 🚫
📌 अब समय बदल चुका है – यदि आपको कोई कन्या उपयुक्त लगे, तो स्वयं पहल करें, कॉल करें। 🕊️
📌 उदाहरणों से सीखें –
✔ अमिताभ बच्चन से जया 12 इंच छोटी हैं। 📏
✔ सचिन तेंदुलकर से अंजली 3 साल बड़ी हैं। ⏳
✔ ऐश्वर्या राय मांगलिक थीं, अभिषेक बच्चन नॉन-मांगलिक थे। 🔮
📌 कोई भी परफेक्ट नहीं होता – दूसरों में दोष ढूंढने से बेहतर है, अपनी खामियों को देखें। 🔍
📌 सकारात्मक सोचें – दहेज, कुंडली और गोत्र में उलझकर अच्छे रिश्तों को न ठुकराएं। 🌈
📌 समाज में बदलाव लाएं – इस संदेश को आगे बढ़ाएं और विवाह को सरल बनाएं। 🌍
सादर,
सुंदर शुभकामनाओं सहित… 💖
🙏🙏🙏