माता-पिता का आत्मचिंतन
04 Jul, 2024
रात को सोने वाला इन्सान सवेरे उठेगा या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं है इसलिए लड़कियों के माता-पिता जरुर आत्मचिंतन करेः👇
एक न एक दिन लड़की का शादी करके ससुराल जाना तय है
तो एक बात समझ से परे है कि BA/BCom की पढ़ाई उम्र 21 में पूरी हो जाती है और MA/MCom की पढ़ाई उम्र 23 मे पूरी हो जाती है
तो आखिर लोग लड़की को घर में बैठा कर करेंगे क्या ? और इंजीनियरिंग की पढ़ाई BE/BTech 22 और ME/MTech/MBA 24 साल की उम्र में पूरी हो जाती है
तो लड़कीयो के खुशियों के आगे , माता-पिता को क्या उनकी जाॅब का पैसा प्यारा लगता है ?यदि नहीं तो फिर लड़की को अधिक उम्र तक अविवाहित रखने का कारण क्या ?
आज रात को सोने से पहले माता-पिता अवश्य आत्मचिंतन करें
हो सकता है आने वाली सुबह कोई जरूर सही सोच निकल आये और आपकी बेटी के जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ ले आये
और जब लड़का 21 वर्ष का हो गया । पिता का व्यवसाय संभाल रहा है या कम्पनी मे रोजगार लग गया तो क्यो इन्तजार कर रहे हैं कि 20 लाख का पेकेज हो जाये घर में गाड़ी / बंगला हो जाये तब शादी करें ।
लड़की वाले भी सोचे कि इस आयु में हर किसी लडके की आय २० लाख नहीं होने वाली । आय कार्य में अनुभव के आधार पर बढ़ती जायेगी।